WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह आए ग्वालियर, कहा - हर हाल में जीतूंगा कुश्ती महासंघ का चुनाव

ग्वालियर में ज्योतिषाचार्य डॉ राजकुमार तिवारी से मुलाकात की;

Update: 2023-07-05 10:08 GMT

ग्वालियर।  भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह मंगलवार को ग्वालियर दौरे पर आए। उन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय के ज्योतिर्विज्ञान के प्रोफेसर डॉ राजकुमार तिवारी से मुलाकात की।  इस दौरान अपने भविष्य व राजनीति को लेकर ज्योतिषाचार्य से उनकी चर्चा हुई।  


ब्रजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से चर्चा में पहलवानों से जुड़े मामलों के सवाल पर कहा कि 'मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र के तहत आंदोलन हुआ।सभी किसान आंदोलन से जुड़े एक ही अखाड़े के लोग है, यह सब एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है। इसकी हकीकत सामने आ चुकी है। राजनीतिक लड़ाई में मुझ पर कलंक लगाने के लगातार प्रयास होते रहे। मैं सत्य की राह पर हूं। जनता का प्यार मुझे मिल रहा है। कुश्ती महासंघ का चुनाव एक बार फिर मैं दुबारा जीतूंगा ' वहीँ 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत मिलेगी।" 



Tags:    

Similar News