विधवा को उसके पति के कातिलों ने दी जान से मारने की धमकी

राजीनामा करने के लिए बना रहे दवाब;

Update: 2023-04-11 11:20 GMT

ग्वालियर। ग्वालियर शहर में आज मंगलवार जनसुनवाई में पहुंची एक विधवा महिला ने अपने पति के कातिलों पर उसे जान से मारने की धमकी देकर एवं राजीनामा करने के लिए दवाब बनाने के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराई। महिला की शिकायत पर मामले की सुनवाई कर सम्बंधित थाना अधिकारी जांच के निर्देश देकर आरोपियों पर करवाई करने के निर्देश दिए हैं। 


जानकारी के अनुसार ग्वालियर शहर में आज जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर पहुंची एक महिला ने बताया की कुछ समय पहले उसके पति अमित शुक्ल की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर हत्या के मामले में उन्हें न्यायलय में पेश कर जेल भी भेज दिया था। कुछ समय पश्चात ही आरोपियों को जमानत मिल जाने पर उन्होंने जेल से बहार आकर महिला को धमकाना शुरू कर दिया, आरोपी युवकों ने महिला से जबरदस्ती दवाब बनाकर राजीनामा करने के लिए उसे धमकाने लगे जिस पर महिला के द्वारा आज एसपी ऑफिस स्थित जनसंवाई में पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करा अपने लिए सुरक्षा की मांग की गयी।  

Tags:    

Similar News