दिसम्बर में आयोजित हो सकता है विधानसभा का शीतकालीन सत्र, 28 विधायक लेंगे शपथ

Update: 2020-11-23 09:30 GMT

भोपाल। प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसम्बर माह में आयोजित हो सकता है। संसदीय कार्य विभाग ने मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया है। जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जल्द फैसला लेगी। इस सत्र के दौरान उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले सभी 28 विधायक शपथ लेंगे। साथ ही विधानसभा स्पीकर का चुनाव होगा। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए विधानसभा एक बार फिर कोविड गाइडलाइंस के साथ चलाई जाएगी।

जानकारी के अनुसार, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा विधानसभा सत्र को लेकर कल होने वाली कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा कर सकते हैं। इस सत्र में वित्त विभाग बजट का अनुमान सदन में पेश किया जा सकता है। साथ ही लव जिहाद से जुड़ा धर्म स्वातंत्र्य विधेयक भी लाया जा सकता है।  इसके आलावा अन्य कई विधि -विधायी संबंधी कार्य किए जायेंगे।  बता दें की इससे पहले 21 सिंतबर को एक दिन के सत्र का आयोजन हुआ था। 


Tags:    

Similar News