ग्वालियर में टेम्पों से महिला का गहनों से भरा टिफिन चोरी

महिलाओं पर चोरी का जताया संदेह, छह लाख से ज्यादा के रखे थे गहने

Update: 2024-03-10 00:30 GMT

ग्वालियर।  सवारी वाहनों में शातिर चोर गिरोहों को आतंक है और वह मौका मिलते ही चोर और जेबकतरी की घटना करने में नहीं चूकते हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है, टेम्पों में सवार महिला के बैग में रखा गहनों से भरा टिफिन चोरी चला गया। जिस टेम्पों में महिला अपने पति के साथ बैठी थी उसमें तीन महिलाएं पहले से ही बैठी हुई थीं। चोरी का संदेह उक्त महिलाओं पर जताया है। पुलिस ने चोरी के मामले की पड़ताल प्रारंभ कर दी है।

शिवपुरी बलराम नगर निवासी प्रियंका गुर्जर 26 वर्ष अपने पति हरेन्द्र के साथ इटावा में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गई थी। विवाह में शामिल होने के बाद वह ग्वालियर गोला का मंदिर अपने मायके माता पिता से मिलने रुक गई थी। बीते रोज दोनों पति पत्नी अपने घर शिवुपरी जाने के लिए गोला का मंदिर से टेम्पों में सवार हुए थे। कम्पू से उनको बस में सवार होना था। टेम्पों में हरेन्द्र सामने वाली सीट पर बैठ गया जबकि पत्नी प्रियंका तीन महिलाओं के साथ बैठ गई। प्रियंका के हाथ में बैग था, जिसमें सोने के गहने एक स्टील के टिफिन में कपड़ों केबीच में छिपाकर रख लिए थे।

शातिर चोरों ने टेम्पों में प्रियंका को पता ही नहीं चला और गहने से भरा टिफिन चोरी कर लिया। जब प्रियंका व हरेन्द्र केआरजी महाविद्यालय के पास टेम्पों से नीचे उतरे तो उसको बैग कुछ हल्का का प्रतीत हुआ। बैग को खोलकर देखा उनके होश उड़ गए। पहले तो उनको यकीन नहीं हुआ कि बैग में रखा गहनों से भरा टिफिन चोरी हो गया। जब उसकी तलाशी ली तो बैग चोरी हो चुका था। टिफिन में एक बड़ा व एक छोटा सोने काहार, चार चूडिय़ा, चार अंगूठी,बाजूबंद पेंडल सहित अन्य गहने जिनकी कीमत छह लाख से ज्यादा बताई गई है चोरी होने का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी।

सवारी वाहन से चोरी का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रियंका ने पुलिस को बताया कि दो महिलाएं केआरजी महाविद्यालय से सौ मीटर पहले ही उतरी थीं। पुलिस ने सीसीटीव्ही में महिलाओं के फुटेज देखकर चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। कम्पू थाना प्रभारी विनोद छावई का कहना है कि चोरों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बैग से टिफिन चोरी करने की महिला ने शिकायत की है। 

Tags:    

Similar News