कंटेनर से कुचलकर मजदूर की मौत, रास्ता पार करते समय हुई घटना

Update: 2020-11-07 01:15 GMT

ग्वालियर, न.सं.। मजदूरी करने के बाद घर जाने के लिए सड़क पार कर रहे मजदूर को कंटेनर कुचल दिया। मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को विच्छेदन गृह भेज आरोपी वाहन को जब्त कर थाने में रखवा दिया है।

सौंसा चौक डबरा निवासी राकेश पुत्र नवाबसिंह जाटव 45 वर्ष मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। शुक्रवार को राकेश मुरार में मजदूरी करने के लिए आए थे। शाम साढ़े छह बजे के करीब काम करने के बाद वह मुरार बड़ागांंव हाइवे पर सड़क पार कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि सड़क पार करते समय विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर क्रमांक टीएन 52, पी, 3403 के चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। मजदूर ने जान बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन कंटेनर की गति के आगे वह हार गया और उसके नीचे आने से राकेश जाटव की मौके पर ही मौत हो गई। मजदूर को कुचलने के बाद आरोपी चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग गया। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई और शव को विच्छेदन गृह भेजने के बाद आरोपी चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली।

डिवाइडर से मोटरसाइकिल टकाराई, मिस्त्री की मौत

दौरार के रहने वाले धर्मेन्द्र पुत्र चदंनसिंह 34 वर्ष मिस्त्री का काम करते थे। बीते कल धर्मेन्द्र अपने साथी सोनू के साथ मजूदरी करने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। अभी दोनों मोहना थाना क्षेत्र स्थित रेंहट गांव के पास पहुंचे ही थे, तभी ग्रामीण सड़क पार करने निकल पड़ा। ग्रामीण को बचाने के फेर में धर्मेेन्द्र की मोटर साइकिल डिवाइडर से टकरा गई। मोटरसाइकिल की गति तेज होने के कारण धर्मेन्द्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि सोनू घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद दुर्घटना की जांच प्रारंभ कर दी।

Tags:    

Similar News