आयुर्वेद अस्पताल में लम्बे समय से बंद पड़ी एक्सरे मशीन, मरीज परेशान
आयुर्वेद अस्पताल में प्रतिदिन 300-400 मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं।
ग्वालियर, न.सं.। सर्दी शुरू होते ही जोड़ों के दर्द के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यही कारण है कि आयुर्वेद अस्पताल में भी बड़ी संख्या में जोड़ों के दर्द से पीडि़त मरीज पहुंच रहे हैं। लेकिन जिम्मेदारों की अंदेखी के कारण मरीजों को जांच के लिए भटकना पड़ रहा है।
दरअसल आयुर्वेद अस्पताल में प्रतिदिन 300-400 मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। जिसमें से करीब 20 से 25 मरीजों को चिकित्सक एक्स-रे कराने की सलाह देते हैं। लेकिन अस्पताल में मरीजों के एक्सरे की जांच के लिए उपलब्ध कराई गई मशीन सीलन आने के कारण बंद पड़ी हुई है। इतना ही नहीं एक्सरे कक्ष में सीलन आने से जांच मशीन पिछले लम्बे समय से बंद रखी हुई है। इसके अलावा अस्पताल प्रबंधन के जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण लम्बे समय से सीलन भरे कमरे में एक्सरे मशीन खरे होने के कारण व चालू न किए जाने के कारण खराब भी हो गई है। ऐसे में उपचार के लिए पहुंचने वाले मरीजों को मजबूरन 300 से 400 रुपए खर्च कर मजबूरन निजी सेन्टर पर एक्सरे की जांच करानी पड़ रही है
जयारोग्य के लिए कर रहे रैफर
एक्सरे मशीन खराब होने से अस्पताल के चिकित्सक भी परेशान है। चिकित्सक द्वारा एक्सरे की जांच के लिए मरीजों को जयारोग्य भेज रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि कई ऐसे मरीज भी आते हैं, जो निजी सेन्टर पर जांच नहीं करा सकते। इसलिए उन्हें जयारोग्य में जांच कराने की सलाह दी जाती है। लेकिन जयारोग्य में भी मरीजों को पहले जयारोग्य का ही पर्चा बनवाने पड़ता है और चिकित्सक के लिखने के बाद भी जांच सम्भव हो पाती है।