ग्वालियर में नामांकन के दस दिन पूर्व तक जुड़वा सकेंगे मतदाता सूची में शामिल

40 दिन में घटे 196 मतदाता, सबसे अधिक ग्वालियर पूर्व में

Update: 2024-03-19 01:00 GMT

ग्वालियर। चुनाव आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस बार विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के चलते इस बार आयोग ने नामांकन के दस दिन पूर्व तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की छूट दी है, जिससे ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके।

निर्वाचन कार्यक्रम में अनुसार नामांकन दाखित करने की अंतिम तिथी 19 अप्रैल निर्धारित की गई है। इस हिसाब से नामांकन दाखिले के दस दिन पूर्व 9 अप्रैल तक मतदाता मतदान सूची में अपना नाम जुडवा सकते हैं। इसके अलावा मतदाता को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। जबकि मतदाता सूची से नाम हटाने का काम प्रतिबंधित हो गया है। हालांकि आचार संहिता के पूर्व ही कई लोगों ने सूची में से हटवाने के लिए आवेदन कर दिया था। इसलिए पिछले 40 दिनों में जिले की छह विधानसभाओं में से 196 मतदाता कम भी हुए हैं। 8 जनकारी को हुए मतदाता सूची प्रकाशन के अनुसार जिले में कुल 16 लाख 27 हजार 466 मतदाता थे, लेकिन 16 मार्च के अनुसार जिले में 16 लाख 27 हजार 270 मतदाता है। इस हिसाब से 196 मतदाताओं को सूची से हटा दिया गया है। जिले की छह विधानसभाओं की बात करें तो सबसे अधिक मतदाता ग्वालियर पूर्व में 3 लाख 26 हजार 84 मतदाता हैं।

आठ विधानसभा के 21.40 लाख मतदाता चुनेंगे सांसद

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र का सांसद आठ विधानसभा के 21 लाख 40 हजार 101 मतदाता चुनेंगे। जिसमें ग्वालियर की छह व शिवपुरी जिले की करैरा व पोहरी विधानसभा शामिल है। इसमें जिले की ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर, ग्वालियर दक्षिण, ग्वालियर पूर्व, भितरवार एवं डबरा की बात करें तो कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 27 हजार 270 है। जबकि करेरा व पौहरी की बात करें तो यहां कुल 5 लाख 12 हजार 831 मतदाता हैं।

ग्वालियर दक्षिण में सबसे अधिक जेंडर रेसियो

लोकसभा की आठ विधानसभा में जेंडर रेसियो की बात करें तो सबसे ज्यादा ग्वालियर दक्षिण में है। ग्वालियर दक्षिण में एक हजार पुरुष मतदाता पर 931 महिला मतदाता हैं।

4 हजार 724 सेवा मतदाता

आठ विधानसभा में 4 हजार 724 सेवा मतदाता है। ये मतदाता सेना हैं। इनको वोट डालने के लिए पोस्टल बैलेट भेजे जाएंगे।

- दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 11 हजार 7 है। दिव्यांग मतदाताओं को घर से पोस्टल बैलेट से वोट डालने का अधिकार मिलेगा। इनसे विकल्प पूछा जाएगा।

- 33 हजार 842 मतदाताओं की उम्र 18 से 19 साल के बीच है। ये पहली बार लोकसभा चुनाव में अपना वोट डालेंगे।

आठ विधानसभा में मतदाताओं की संख्या

विधानसभा मतदाता

ग्वालियर ग्रामीण 253709

ग्वालियर 301089

ग्वालियर पूर्व 326679

ग्वालियर दक्षिण 258873

भितरवार 243799

डबरा 243317

करैरा 266978

पोहरी 245853

Tags:    

Similar News