चलती ट्रेन में रेल मदद एप से ले सकते है सहायता, तत्काल मिलेगी मदद

Update: 2024-01-29 00:00 GMT

ग्वालियर। रेलवे ने चलती ट्रेन में यात्रियों की शिकायत के त्वरित निराकरण के लिए रेल मदद ऐप की सुविधा दे रखी है, लेकिन ग्वालियर में अधिकतर यात्री इस सेवा से अंजान है। संवाददाता ने इस संबंध में जब लोगों से बातचीत की तो दस में से आठ यात्रियों ने ऐप से संबंधित जानकारी न होना बताया। जबकि रेलवे द्वारा वर्ष 2021 में यात्रियों के लिए रेल मदद एप की सुविधा शुरु की गई थी। जिसके तहत ट्रेनों में सफर करने के दौरान यात्री इस एप की सहायता से मदद या फिर ट्रेन से जुड़ी शिकायत कर सकते हैं। इसमें ट्रेन में साफ-सफाई, पानी की उपलब्धता, बुजुर्ग यात्रियों को ऊपरी बर्थ की जगह नीचे वाली बर्थ, बुजुर्ग की दवाई, बच्चे का डाइपर, दूध या फिर किसी भी प्रकार की चिकित्सीय मदद ली जा सकती है। इसके बावजूद भी जिले से जुड़े रेल यात्री इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। रेलवे स्टेशन में भी इस सुविधा का बेहतर से बेहतर उपयोग करने को लेकर यात्रियों को जागरूक करने में भी जिम्मेदार दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। बता दें कि रेलवे ने पहले अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी कर रखे थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें अब एकीकृत कर दिया है। 139 रेलवे का एकीकृत हेल्पलाइन नंबर है जिस पर हर तरह की शिकायत दर्ज कराई जा सकती थी। इसी तर्ज पर रेलवे में ट्रेनों की सफाई, एसी की कूलिंग ज्यादा या कम होने, बिजली से जुड़ी समस्या वगैरह के लिए एकीकृत सुविधा दी है। यात्रियों को चलती ट्रेनों में किसी भी तरह की शिकायत दर्ज कराने के लिए रेल मदद ऐप की सुविधा मिल रही है। वहीं 139 नंबर पर भी शिकायत कर सकते हैं।

तत्काल निवारण करना है उद्देश्य

रेलवे से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इंटरनेट के जमाने में रेलवे एप ऑनलाइन सुविधाओं दे रही है, ताकि आसानी से शिकायतें पहुंच सके और उनका निवारण भी तत्काल किया जाए। इंटरनेट युग में ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कोच मित्र एप के सुविधा बहाल की गई थी। बाद में उसी तर्ज पर रेल मदद ऐप विकसित हुआ। रेल में मदद ऐप के जरिए सफर के दौरान पानी, बिजली, सफाई सहित अन्य शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं। इसके साथ ही किसी भी तरह की समस्या भी इस ऐप के जरिए कर सकते हैं। अगर रेलवे के किसी कर्मचारी के व्यवहार या उसके काम से जुड़ी शिकायत करना चाहते हैं तो यह विकल्प भी रेल मदद ऐप पर उपलब्ध है। सुविधाएं मांगने या शिकायत करने के लिए जनरल डिटेल्स, घटना की तारीख, घटना स्थल, पर्सनल डिटेल, मोबाइल नंबर और ईमेल जैसी सूचनाएं देनी होंगी।

यात्रियों से मांगा जाता है फीडबैक

रेल मदद एप पर शिकायत या समस्या बताने पर रेलवे द्वारा उसका समाधान तत्काल किया जाता है। रेलवे ने हर समस्या के समाधान की समय सीमा भी निर्धारित की हुई है। शिकायत के पांच से दस मिनट बाद समाधान न होने पर वह शिकायत उच्च अधिकारी तक पहुंच जाती है। साथ ही समाधान की सूचना भी शिकायतकर्ता को देते हुए उससे फीडबैक भी लिया जाता है।

Tags:    

Similar News