ग्वालियर। ग्वालियर में कड़ाके की पड़ रही ठंड अब जानलेवा होती जा रही है। बीते शुक्रवार को दिन शिमला से अधिक ठंडा और रात पचमढ़ी से ज्यादा ठंडी रही। ऐसे में एक चौकाने वाला सामने आया। यहां एयरपोर्ट रोड पर सुबह के समय जॉगिंग करते हुए एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, आज शनिवार सुबह एक युवक एयरपोर्ट रोड पर रोजाना की तरह जॉगिंग कर रहा था। उसी समय अचानक दौड़ते-दौड़ते वह गिर पड़ा। यहां से गुजर रहे लोगों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहांडी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने कहा युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। पुलिस ने शिनखत ना होने से शव को डेड हाउस में रखवा दिया है। पहचान होने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा और तभी मौत की असल वजह स्पष्ट होगी।
7 दिन नहीं निकली धूप -
बता दें कि ग्वालियर में पिछले 9 दिन में 7 दिन सीवियर कोल्ड डे रहा है। यहां पिछले 7 दिनों से धूप नहीं निकली है, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि भी एक सप्ताह तक कड़ाके की ठंड से राहत के आसार नहीं है। इसे देखते हुए जिले में सर्दी-जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ गई है।