पुरानी रंजिश को लेकर युवकों ने की हवाई फायरिंग, आरोपी फरार
किलागेट थाना अंतर्गत कोटेश्वर मंदिर के पास की घटना;
ग्वालियर। ग्वालियर शहर में बीते रोज कुछ दिन पहले हुए विवाद का बदला लेने की नियत से दो युवकों एक घर के बाहर फायरिंग कर दहशत फैला दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग जांच कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी में पता चला है की किलागेट थाना अंतर्गत कोटेश्वर मंदिर के पास रहने वाले योगेंद्र सिंह का झगड़ा अभिषेक किरार नाम के युवक से शिवरात्रि के मौके पर हो गया था। उसी रंजिश के चलते बीते रोज सोमवार रात अभिषेक किरार बाइक से अपने साथी के साथ योगेंद्र सिंह के घर के बाहर पहुंचा और फिर हवाई फायर कर वहां से भाग निकले। हवाई फायर का घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है। फरियादी योगेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अभिषेक और उसके साथी पर प्रकरण मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है