Indore News: 'सॉरी मॉम, डैड..., परिवार की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई इंजीनियरिंग की छात्रा, इस घटना को दिया अंजाम

सुसाइड नोट में वैष्णवी ने लिखा, सॉरी मम्मी, पापा 'सबको अलविदा कहने का समय आ गया है...मैं किसी की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। मैं जो बनना चाहती थी, वह नहीं बन पाई।

Update: 2024-06-11 09:46 GMT

Indore News: इंदौर। अपने परिवार की उम्मीदों पर खरा न उतर पाने के कारण इंजीनियरिंग की छात्रा ने सोमवार देर रात इंदौर में किराए के फ्लैट में आत्महत्या कर ली। उसके चचेरे भाई ने कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। चिंतित होकर वह उसके घर गया, तो देखा कि उसका शव फंदे से लटका हुआ था। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसने घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट बरामद किया। मृतक की पहचान बुरहानपुर निवासी वैष्णवी चौहान के रूप में हुई है, जो उच्च शिक्षा के लिए इंदौर में रह रही थी। '

सुसाइड नोट में वैष्णवी ने लिखा, सॉरी मम्मी, पापा 'सबको अलविदा कहने का समय आ गया है...मैं किसी की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। मैं जो बनना चाहती थी, वह नहीं बन पाई। पापा मुझे माफ कर देना, मम्मी मुझे माफ कर देना, भाई मुझे माफ कर देना। मैं अपनी मौसी और बाकी लोगों से भी माफी मांगती हूं।'

हीरा नगर थाने के टीआई पीएल शर्मा के मुताबिक, दौलत चौहान की बेटी वैष्णवी का शव सोमवार शाम को उसके कमरे में लटका मिला। बुरहानपुर की रहने वाली वैष्णवी इंदौर में किराए के मकान में रहती थी और एलएनसीटी कॉलेज में बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।

रविवार देर रात तक वैष्णवी के घर न लौटने पर चिंता हुई। मौत की खबर मिलते ही उसके पिता दौलत इंदौर पहुंचे। उन्होंने उसे कमरे में लटका पाया। पिता ने पुलिस को बताया कि मौत से एक दिन पहले उनकी बात हुई थी। उस दिन वह व्रत कर रही थी और शाम को मेघदूत गार्डन के पास खाना खाया था। मां ने पूछा कि इतनी देर से बाहर क्यों है, तो उसने कहा कि घर जा रही हूं। उसके बाद कोई संवाद नहीं हुआ।

Tags:    

Similar News