बावड़ी हादसा : प्रशासन और इंदौर नगर निगम एक्शन में, मंदिर का अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई शुरू
-स्नेह नगर में रामनवमी के दिन के हादसे में 36 लोगों की गई थी जान
इंदौर (स्वदेश समाचार)। देवी अहिल्या की नगरी इंदौर के स्नेह नगर के जिस मंदिर में बावड़ी धंसने से रामनवमी के दिन 36 लोगों की मौत हुई थी, वहां नगर निगम ने सोमवार सुबह ही कार्रवाई शुरू कर दी। नगर निगम और पुलिस का बड़ा अमला यहां पहुंचा और मंदिर के अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी। कार्रवाई के दौरान हंगामा या उपद्रव नहीं हो, इसलिए भारी फोर्स लगाया गया है। पांच से अधिक पोकलेन और जेसीबी मंदिर का अवैध निर्माण गिरा रही हैं। नगर निगम उपायुक्त, एडीम और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए यहां जूनी इंदौर, भंवरकुंआ, रावजी बाजार सहित 4 थानों का फोर्स लगाया गया है।
इंदौर की वह बावड़ी, जिसमें गिरने से हुई थीं 36 मौतें
सुबह पांच बजे से नगर निगम अमला यहां मौजूद है, लेकिन 8:30 बजे तक महज दो प्रतिमाएं ही हटा पाया है। अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई को कवर करने पहुंचे मीडियाकर्मियों से भी पुलिसकर्मियों ने अभद्रता की।
यहां पांच पोकलेन मशीनें हैं, लेकिन मंदिर में स्थापति प्रतिमाएं हटाने का काम बेहद धीमी रफ्तार से हो रहा है। तीन घंटे में प्रशासन सिर्फ दो प्रतिमाएं ही हटा पाया।