9 नाके, 27 अधिकारी, 24 घण्टे तैनात रहेंगे दल

प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही भिण्ड जिले की सभी संचालित रेत खदानें बंद कर दी गई हैं।

Update: 2018-06-29 10:49 GMT

रेत का अवैध खनन रोकने भिण्ड प्रशासन सख्त

ग्वालियर/भिण्ड | प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही भिण्ड जिले की सभी संचालित रेत खदानें बंद कर दी गई हैं। विगत 23 जून को हुई भिण्ड जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार अवैध खनिज परिवहन एवं ऑवर लोडिंग की रोकथाम तथा सतत् निगरानी रखने के लिए भिण्ड जिले में नौ स्थानों पर नाके स्थापित कर अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। खास बात यह है कि भिण्ड जिलाधीश ने प्रत्येक नाके के लिए 6, 8 और 12 घण्टे की ड्यूटी के लिए अलग-अलग प्रभारियों की ड्यूटी लगाई है। इन प्रभारियों को चार-चार कर्मचारी भी दल के सदस्य के रूप में दिए गए हैं। कार्रवाई के लिए पहला दल प्रात: 8 से दोपहर 2 बजे तक, दूसरा दल दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक और तीसरा दल रात्रि 10 से सुबह 8 बजे तक ड्यूटी पर रहेगा।

उल्लेखनीय है कि खनिज सचिव नीरज मण्डलोई ने विगत 22 जून को सभी जिला कलेक्टरों को जारी पत्र में गौण खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की सख्ती से रोकथाम के निर्देश दिए थे। खनिज सचिव ने जारी परिपत्र के जारी दिनांक से 10 जुलाई तक प्रतिदिन पुलिस, वन, परिवहन, खनिज विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग के अमले से जांच कराए जाने एवं जांच के दौरान अवैध उत्खनन व परिवहन पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध म.प्र. गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53 के प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई किए जाने एवं अवैध उत्खनन व परिवहन में शामिल वाहनों व खनिज को राजसात करने के प्रावधानों का प्रभावी उपयोग किए जाने के निर्देश भी दिए थे।

खनिज सचिव श्री मण्डलोई ने पत्र में स्पष्ट प्रतिदिन की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन संलग्न प्रपत्र-अ में आगामी दिवस को ई-मेल से संचनालय, भौमिकी तथा खनिजकर्म म.प्र. को प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।

भिण्ड में यहां होंगे नाके और दल प्रभारी

- रावतपुरा तिराहा, थाना लहार, तहसील मिहोना, दल प्रभारी अधिकारी पी.एन. शिवहरे, उपयंत्री जल संसाधन विभाग, सुभाष दीक्षित आरएईओ और नरेश रायपुरिया राजस्व निरीक्षक।

- मोहाण्ड तिराहा, थाना नयागांव, दल प्रभारी अधिकारी आर.के. यादव, उपयंत्री जल संसाधन विभाग, राजेश श्रीवास्तव, पीसीओ, अनिल सिंह भदौरिया, राजस्व विभाग।

- निबुआ की चौकी, फूप, भिण्ड, दल प्रभारी अधिकारी केशव यादव, उपयंत्री जल संसाधन विभाग, बी.के. शाक्य आरएईओ, मनोज कुमार मनकेले, सहकारी निरीक्षक व सहकारिता विस्तार।

- भारौली तिराहा, थाना देहात, भिण्ड, दल प्रभारी अधिकारी व्ही.एस. चौरसिया, उपयंत्री जल संसाधन विभाग, देवशरण सिंह कुशवाह, आरएईओ, संजय श्रीवास्तव, सहकारिता विस्तार अधिकारी।

- अड़ोखर तिराहा, थाना अमायन, तहसील मेहगांव, दल प्रभारी अधिकारी प्रेमसागर शर्मा, उपयंत्री जल संसाधन विभाग, सुरेश सिंह, सहकारिता विस्तार अधिकारी, बेताल गोयल, प्रभारी राजस्व निरीक्षक।

- अतियन का पुरा, थाना मिहोना, तहसील मिहोना, दल प्रभारी अधिकारी काशीराम शाक्य, पीसीओ, के.के. गुप्ता, सहकारी निरीक्षक व सहकारिता विस्तार अधिकारी, बलराम दोहरे, राजस्व निरीक्षक।

- मौ-सेंवढ़ा मार्ग, थाना मौ, तहसील मौ, दल प्रभारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह गुर्जर, उपयंत्री जल संसाधन विभाग, प्रहलाद सिंह बघेल, आरईओ, कृष्ण विहारी दुबे, राजस्व निरीक्षक।

- गौरई मोड़, थाना रौन, तहसील रौन, दल प्रभारी अधिकारी- राकेश शर्मा, सहकारिता विस्तार अधिकारी, जगदीश कुल्हाड़े, उपयंत्री पीएचई, अशोक टेनवार, राजस्व निरीक्षक।

माल रोड, थाना मेहगांव, तहसील मेहगांव, दल प्रभारी अधिकारी एम.एस. त्रिवेदी, वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक, पी.एस. यादव, उपयंत्री जल संसाधन विभाग, लोकेन्द्र शर्मा, राजस्व निरीक्षक।



Similar News