प्रधानमंत्री मोदी आज जबलपुर में करेंगे रोड शो, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

Update: 2024-04-07 09:45 GMT
प्रधानमंत्री मोदी आज जबलपुर में करेंगे रोड शो, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
  • whatsapp icon

जबलपुर।   लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को जबलपुर में भाजपा उम्मीदवार आशीष दुबे के समर्थन में रोड शो करेंगे। प्रशासन ने रोड शो के दौरान सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी शाम 6 बजे सरकार भगत सिंह चौक से शंकराचार्य चौक तक रोड शो में शामिल होकर जनता का अभिवादन करेंगे। रोड शो 1.2 किलोमीटर लंबा होगा और इसके लिए एक घंटे का समय निर्धारित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री का काफिला जिस मार्ग से निकलेगा, उसे नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इसके अलावा 15 किलोमीटर की परिधि में ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 20 आईपीएस अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 3000 जवान लगाए गए हैं।

Tags:    

Similar News