छिंदवाडा। जिले के अमरवाड़ा में शुक्रवार सुबह एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में बस में सवार पांच बच्चों को चोटें आई हैं। सभी घायल बच्चों को सिविल अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार, छिंदवाड़ा जिले में अमरवाड़ा से सेजा-हरणभाटा मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। तेज रफ्तार बस पहले सड़क से उतरी और फिर असंतुलित होकर पास के खेत में पलट गई। घटना के बाद बस में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी घायल बच्चों को सिविल अस्पताल अमरवाड़ा भेजा। वैन शिशु मंदिर स्कूल, अमरवाड़ा की बताई जा रही है। दुर्घटना के समय वैन में 8 बच्चे सवार थे, जो स्कूल जा रहे थे।