श्योपुर।साइबर ठगों ने आजकल फ्राड के ऐसे कई नए तरीके ढूंढ लिए हैं, जिसने आम नागरिकों के साथ पुलिस की भी नींद उड़ा रखी है। पहले ठग एटीएम कार्ड का पासवर्ड यानी ओटीपी पूछकर धोखाधड़ी कर रहे थे, अब वे बिना ओटीपी पूछे, बिना एटीएम कार्ड का यूज किए बैंक अकाउंट से रुपये चुरा रहे हैं। ऐसा ही मामला पंजाब नेशनल बैंक के समाने आया है जहां खाता धारक के खाते से ठग ने 2 लाख एक हजार 8 सौ रुपये बिना कोई ओटीपी शेयर किए उड़ा लिए।
पीड़ित लोकेश सुमन ने थाने में आवेदन देकर इसकी शिकायत की है। थाने में दिए आवेदन लोकेश सुमन ने बताया कि, मेरा पंजाब नेशनल बैंक में खाता है। 9 मार्च की रात 10ः39 बजे साइबर ठग ने बिना कोई ओटीपी पूछे खाते से 201800 रुपये (दो लाख एक हजार आठ सौ रुपये) उड़ा लिए। मुझे इस बारे में उस समय पता जब मेरे मोबाइल पर मेसेज आया। एक के बाद एक मैसेज आए और खाते से पूरी राशि कट गई। पीडित ने साइबर सेल और पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई करने और ठग का पता लगाकर रकम वापस दिलाए जाने की मांग की है।