कोलारस में पानी की टंकी गिरी, बड़ा हादसा टला
आमजनों ने की जिम्मेवारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
शिवपुरी। जिले के कोलारस क्षेत्र में आज एक पानी की टंकी भरभराकर गिर गई।शहर के रिहायसी इलाके में अचानक हुए हादसे में मौके पर किसी के उपस्थित ना होने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।इससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
बताया जा रहा है की ये टंकी करीब दो साल पहले नगर परिषद कोलारस द्वारा बनवाई गई थी। पुराने परिषद कार्यालय के समीप बनी इस टंकी का निर्माण मुख्यमंत्री जल आवर्धन योजना के तहत किया गया था। महज दो साल पहले बनी टंकी के गिरने से लोगों द्वारा परिषद एवं संबंधित अधिकारी और ठकेदार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे है। आमजनों ने इस मामले में जांच की मांग करते हुए निर्माण कार्य में संलिप्त अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।