महतारी वंदन योजना घपला: सनी लियोनी के नाम से पोर्टल में एंट्री करने वाला गिरफ्तार, अब थाने में होगी पूछताछ

Update: 2024-12-27 09:22 GMT

Mahtari Vandan Yojana : रायपुर। छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना में एक्ट्रेस सनी लियोनी का नाम जुड़ने के बाद से पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है। अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी लियोनी के नाम से महतारी वंदन योजना के पोर्टल पर एंट्री करने वाले साइवर कैफे के संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कैफे संचालक से पुलिस अब थाने में पूछताछ की जाएगी।

इस मामले में कार्रवाई करते हुए आगनबाड़ी कार्यकर्ता को बर्खास्त कर दिया गया है। जबकि परियोजना अधिकारी और महिला सुपरवाइजर को निलबिंत कर दिया गया है। बस्तर थाना प्रभारी हर्ष धुंरधर ने बताया कि फर्जीवाड़ा कर योजना का लाभ लेने वाले बस्तर नगर पंचायत में संचालित सायबर कैफे संचालक नरेंद्र सेठिया को भी गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि इससे पहले योजना का लाभ लेने वाले युवक को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि लाभ लेने वाले युवक कहना है कि, उसका आधार नंबर और अकाउंट नंबर का गलत उपयोग किया गया है। 

टीआई ने बताया कि, मामले की जांच की गई तो सामने आया कि योजना का लाभ लेने के लिए बस्तर के एक कैफे से रजिट्रेशन कराया गया था। सायबर कैफे संचालक नरेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो नरेंद्र ने बताया कि उसने ही सनी लियोनी के नाम के दस्तावेज बनाए थे और उसने ही सारे डाक्यूमेंट योजना के लिए पोर्टल में अपलोड भी किये थे।

सायबर कैफे संचालक नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि दस्तावेज बनाने से लेकर पोर्टल में रजिस्ट्रेशन तक का काम उसने ही किया था। इस काम में पहले गिरफ्तार किए गए वीरेंद्र कुमार जोशी का इन्वालमेंट नहीं था, लेकिन वीरेंद्र के बैंक खाते का उपयोग किया गया और पैसे वीरेंद्र के बैंक खाते में आ रहे थे। ऐसे में वीरेंद्र को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। दोनों युवकों को पुलिस ने रिमांड पर जेल भेज दिया है। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Tags:    

Similar News