Sidhu Statement Controversy: कैंसर वाले बयान पर बुरे फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, डॉक्टर्स ने थमाया नोटिस, क्षतिपूर्ति के लिए करोड़ो का दावा
Sidhu Cancer Ayurvedic Treatment Statement Controversy : रायपुर। पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोद सिंह सिद्धू कैंसर के आयुर्वेदिक इलाज का दावा करने वाले बयान को लेकर अब बुरे फंसते नजर आ रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने लीगल नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इतना ही नहीं डॉक्टर्स ने जवाब नहीं मिलने पर 850 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति का दावा करने की बात कही है।
7 दिन के भीतर डाक्यूमेंट्स पेश करें नहीं तो...
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को नोटिस जारी कर छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने कैंसर को ठीक करने के प्रमाणित दस्तावेज मांगे हैं। नोटिस में कहा गया है कि, आपके (नवजोत सिंह सिद्धू ) द्वारा दी गई डाइट को सुनकर देश-विदेश के कैंसर के मरीज भ्रमित हो रहे है। इसके साथ एलोपेथी की दवाइयों के विरोध की स्थिति बन रही है। सात दिनों के भीतर इलाज के डाक्यूमेंट्स पेश करें नहीं तो हम 850 करोड़ रुपए का क्षतिपूर्ति का दावा करेंगे।
नोटिस में पूछे ये सवाल
डॉ कुलदीप सोलंकी ने पत्र लिखकर नवजोत कौर सिद्धू (Navjot Kaur Sidhu) से कहा कि उनके पति ने डाइट के जरिए कैंसर ठीक करने का दावा किया है क्या आप उनके बयान का समर्थन करती हैं? क्या आपको लगता है कि एलोपेथी मेडीसिन का जो इलाज आपने विभिन्न अस्पतालों में करवाया है उनके इलाज उपचार से आपको कोई भी फायदा नहीं हुआ है? क्या आपके कैंसर फ्री होने में सिर्फ आपकी डाइट, नीम पत्ता, नींबू पानी, तुलसी पत्ता, हल्दी का ही सेवन किया है किसी भी एलोपेथी मेडीसीन का उपयोग नहीं किया है?
प्रेस कांफ्रेस कर दें स्पष्टीकरण
आप यदि आपके पति के दावे के समर्थन करते हैं तो वे सभी प्रमाणित दस्तावेज हमें 7 दिनों के भीतर उपलब्ध करावें जिनसे यह साबित हो कि आपने महज 40 दिनों में बिना मेडिसिन लिए, बिना चिकित्सकीय सहायता के सिर्फ डाइट के बदलाव करने से स्टेज 4 के कैंसर को मात दी है। कोई प्रमाणित दस्तावेज नही है तो फिर के प्रेस कांफ्रेस कर स्पष्टीकरण दें।