भुलई भाई: भाजपा के सबसे पुराने कार्यकर्ता का 111 साल की आयु में निधन

Update: 2024-10-31 15:58 GMT

नई दिल्ली। जनसंघ के समय के नेता और बीजेपी के सबसे पुराने कार्यकर्ता भुलई भाई का 111 साल की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने कप्तानगंज में अंतिम सांस ली। जनसंघ के टिकट पर विधायक बने भुलई भाई उस समय चर्चा में आए थे जब उनका हाल जानने के लिए कोविड काल में प्रधानमंत्री ने उन्हें स्वयं फ़ोन किया था।

जानकारी के अनुसार, भुलई भाई की सोमवार से तबियत खराब थी। उन्हें उनके घर में ऑक्सीजन पर रखा गया था। साल 1974 में भुलई भाई जनसंघ की टिकट पर नौरंगिया से विधायक बने थे। दो बार विधायक रहे भुलई भाई बीजेपी के गठन के बाद भी सक्रिय कार्यकर्ता रहे।

अमित शाह ने मंच से उतर कर किया था सम्मान :

योगी आदित्यनाथ की सरकार का दोबारा गठन हुआ था। उस समय भुलई भाई को चीफ गेस्ट बनाया गया था। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंच से उतरकर उनका सम्मान किया था।

 

भुलई भाई दीनदयाल उपाध्याय की विचारधारा से प्रेरित थे। भगवा साफा उनकी पहचान था। एमए और एमएड करने के बाद भुलई भाई शिक्षा अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे इसके बाद जब जनसंघ की स्थापना हुई तो उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी।

Tags:    

Similar News