नागपुर में भारत-इंग्लैंड वनडे महामुकाबला: रोहित शर्मा के पास द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका!
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें अब वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी जिसमें पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली पांच साल बाद यहां वनडे मैच खेलेंगे जिससे इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बन सकते हैं। रोहित शर्मा के पास राहुल द्रविड़ का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा जिसे हम अगले कुछ वक्त में देख सकते हैं। नागपुर की पिच पर किस तरह की परिस्थितियां होंगी। इस पर भी ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। पिच की दिशा मैच के परिणाम में अहम भूमिका निभा सकती है।
अगर हम भारत और इंग्लैंड के वनडे हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमें इस फॉर्मेट में कड़ी टक्कर देती हैं। हालांकि प्रत्येक टीम का ऐतिहासिक प्रदर्शन एक-दूसरे के खिलाफ अलग रहा है। इस सीरीज में किसका पलड़ा भारी होगा यह देखना दिलचस्प होगा।
रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा अवसर
रोहित शर्मा के पास नागपुर वनडे में इतिहास रचने का मौका है। यदि वे शतक लगाते हैं तो यह उनके लिए एक शानदार उपलब्धि होगी। वर्तमान में रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 11वें स्थान पर हैं। भारत के खिलाड़ियों में वे संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। उनके नाम 48 शतक दर्ज हैं जो महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के समान हैं। यदि रोहित शर्मा कल के मैच में शतक बनाते हैं तो वे द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़कर भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। बता दें उनके शतकों की संख्या 49 हो जाएगी।
नागपुर पिच पर किसे मिलेगा फायदा?
लगभग पांच साल बाद नागपुर में वनडे मैच होगा। पिच स्पिनरों के लिए अनुकूल मानी जाती है। भारतीय टीम में चार स्पिनर्स, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा हैं। अब देखना यह होगा कि इनमें से कौन सा स्पिनर नागपुर वनडे में खेलता है क्योंकि इस पिच पर गेंदबाजों को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।
भारत और इंग्लैंड का वनडे हेड टू हेड रिकॉर्ड
वनडे फॉर्मेट में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 107 मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 58 और इंग्लैंड ने 44 मैच जीते हैं। तीन मैच टाई रहे हैं और दो मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला। इस रिकॉर्ड के आधार पर भारत इंग्लैंड पर भारी पड़ता है।