Mohan Bhagwat Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ दौरे पर संघ प्रमुख मोहन भागवत, शाम को करेंगे बैठक सुबह शाखा में होंगे शामिल

Update: 2024-12-27 06:10 GMT
RSS चीफ मोहन भागवत

RSS चीफ मोहन भागवत 

  • whatsapp icon

RSS Chief Mohan Bhagwat Chhattisgarh Visit : रायपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत आज से 6 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। जानकारी के अनुसार, संघ प्रमुख मोहन भागवत शाम 6 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इस दौरान वह रायपुर में कार्यकताओं एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ संगठन के दृढ़ीकरण पर कई बैठकें करेंगे। बताया जा रहा है कि, सुबह और शाम की शाखा में भी शामिल होंगे।

संघ के पदाधिकारी के मुताबिक डॉ. भागवत अपने प्रवास के दौरान विषय आधारित विभिन्न बैठकों में संगठनात्मक कार्यों की चर्चा करेंगे। डाॅ. भागवत की इन बैठकों में कार्य विस्तार के साथ कार्यकर्ताओं व स्वयंसेवकों के गुणात्मक विकास पर विशेष रूप से चर्चा होगी। वह पंच परिवर्तन स्व का बोध, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण अनुकूल विकास और नागरिक कर्तव्य पर चर्चा करेंगे।

संघ ने शताब्दी वर्ष में प्रत्येक गांव एवं शहरी क्षेत्रों तक शाखा के माध्यम से पहुंचने का लक्ष्य रखा है। सरसंघचालक का प्रवास छत्तीसगढ़ में संघ कार्य को सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी बनाने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। गौरतलब है कि संघ वर्ष 2025 में अपनी स्थापना के शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इसके निमित्त देश के अलग-अलग प्रांतों में डाॅ. भागवत का दौरा हो रहा है। 


Tags:    

Similar News