ग्वालियर। राज्यसभा संसद ज्योतिरादित्य सिंधिया चार दिन के मप्र के दौरे पर आ रहे है। जिसमें एक दिन भोपाल एवं तीन दिन ग्वालियर अंचल में बिताएंगे। वे कल बुधवार 9 जून की सुबह नईदिल्ली से भोपाल पहुंचेंगे। 10 जून की सुबह ग्वालियर आएंगे , यहां से सड़क मार्ग द्वारा भिंड जाएंगे। 11 जून को मुरैना प्रवास पर रहेंगे। 12 जून को वापिस दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
ये रहेगा कार्यक्रम -
10 जून-
सुबह 9.30 बजे भोपाल एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे।
सुबह 10.35 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा मेहगांव जाएंगे।
2.45 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
शाम 4.15 बजे वापिस ग्वालियर आएंगे। जयविलास में रात्रि विश्राम करेंगे।
11 जून -
सुबह 10.30 बजे इंडोर कैंसर फाउंडेशन के वर्चुअल इवेंट में शामिल होंगे।
दोपहर 12 बजे मोतीमहल परिसर में एम्बुलेंस डोनेशन प्रोग्राम में शामिल होंगे।
दोपहर 1 बजे सड़क मार्ग से मुरैना जाएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
शाम 4.40 बजे ग्वालियर लौटेंगे।
शाम 6 बजे स्थानीय नेताओं से मुलाकात करेंगे।
12 जून -
सुबह 8 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।