IND vs ENG: मुंबई में 'मिस्ट्री' स्पिनर का बड़ा करिश्मा! बने दुनिया के पहले खिलाड़ी...
Varun Chakravarthy, Most Wickets In T20I: भारत के 'मिस्ट्री' स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक खास उपलब्धि हासिल की है। वह अब किसी द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले क्रिकेटरों की सूची में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर हैं जिन्होंने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में 15 विकेट लिए थे। वहीं चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में 14 विकेट लेकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया।
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक द्विपक्षीय सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची इस प्रकार है:
15 विकेट - जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज) - इंग्लैंड के खिलाफ, 2022
14 विकेट - वरुण चक्रवर्ती (भारत) - इंग्लैंड के खिलाफ, 2025
14 विकेट - सामी सोहेल (मलावी) - मोजाम्बिक के खिलाफ, 2019
13 विकेट - ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड) - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 2021
13 विकेट - चार्ल्स हिंज (जापान) - मंगोलिया के खिलाफ, २०२४
For ending the series with an impressive 14 wickets, Varun Chakaravarthy is the Player of the Series 👏
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
Scoreboard ▶️ https://t.co/B13UlBNLvn#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @chakaravarthy29 pic.twitter.com/tVaMGvFKj3
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टी20 में वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट झटके
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 12.50 की इकोनॉमी रेट से 25 रन खर्च किए और दो महत्वपूर्ण विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (07) और लियाम लिविंगस्टोन (09) को आउट किया।
वरुण चक्रवर्ती का शानदार रिकॉर्ड
वरुण चक्रवर्ती ने अब तक भारत के लिए 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 14.71 की औसत से 31 विकेट हासिल किए हैं। उनके नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन 17 रन खर्च करके पांच विकेट लेने का है।