Aryaman Birla Retirement: अरबपति क्रिकेटर ने कहा अलविदा, क्यों लिया 27 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास?
Aryaman Birla Retirement: भारतीय खिलाड़ी आर्यमान बिड़ला (Aryaman Birla) ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। बता दें कि आर्यमन की उम्र महज 27 साल है। वह लंबे समय से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। यह बल्लेबाज भले ही अभी तक भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाया हो, लेकिन पैसों के मामले में वह कई खिलाड़ियों से अमीर हैं।
विराट से भी अमीर हैं आर्यमन
आर्यमान बिड़ला (Aryaman Birla) की संपत्ति इतनी है कि वह चाहें तो अलग से IPL टीम बना सकते हैं, लेकिन वह आज तक किसी IPL टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। शायद यही वजह है कि वह 27 साल की उम्र में संन्यास ले रहे हैं।
पिता का कारोबार संभालेंगे आर्यमन
आर्यमान बिड़ला (Aryaman Birla) अब अपने पिता मंगलम बिड़ला के Business को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। आर्यमान भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी हैं। जानकारों के मुताबिक आर्यमान बिड़ला के पास करीब 70000 करोड़ रुपये की संपत्ति है। आर्यमान बिड़ला बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे। आर्यमान के पिता ने भी उनके सपने को पूरा करने में उनका साथ दिया।