भारतीय क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, ICC रैंकिंग में तीनों फॉर्मेट में बनी नंबर 1
नईदिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने खेल के तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बन गई। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के बाद यह कारनामा करने वाली दुनिया की अब तक की दूसरी टीम बनी है। ICC की बुधवार को जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचकर भारत ने ये उपलब्धि हासिल की है।वनडे और टी-20 में पहले से भारतीय टीम नंबर-1 पोजीशन पर है। क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है जब भारतीय टीम सभी फॉर्मेट एकसाथ नंबर 1 पर काबिज हो।
आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारतीय टीम 32 टेस्ट मैचों में 3690 अंकों के साथ 115 रेटिंग पॉइंट्स हासिल करते हुए नंबर वन पर पहुंच गई है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 29 मैचों में 3231 अंकों के साथ 111 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड (106) तीसरे व न्यूजीलैंड (100) चौथे स्थान पर काबिज है।
टी-20 प्रारूप की बात करें तो भारतीय टीम 267 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि इंग्लैंड की टीम 266 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका तो चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है।
एकदिवसीय क्रिकेट में भारतीय टीम 114 रेटिंग अंकों के साथ नंबर वन पर बनी हुई है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 112 रेटिंग अंक हासिल करते हुए दूसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देते हुए 111 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड की टीम 111 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है।