टी-20 वर्ल्ड कप : दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया, सूर्यकुमार का अर्धशतक नहीं आया काम
सिडनी। टी-20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका टीम ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। भरतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 133 रन बनाए। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 137 रन बनाकर मैच जीत लिया। मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 68 रन की शानदार पारी खेली है।
प्रोटियाज को पहला झटका अर्शदीप सिंह ने दिया और उन्होंने डिकाक को एक रन के स्कोर पर आउट कर दिया। रिली रोसो ने बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी, लेकिन अर्शदीप सिंह ने उन्हें डक पर पगबाधा आउट करके अपनी टीम को बड़ी राहत दिलाई। मो. शमी ने कप्तान बावुमा को 10 रन पर आउट करके भारत को तीसरी सफलता दिला दी।
पर्थ में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम का 23 के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला विकेट गिरा। रोहित 15 रन बना सके। इसके बाद केएल राहुल भी नौ रन बनाकर आउट हो गए। पावरप्ले में भारतीय टीम ने 33 रन जोड़े। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बाद शानदार फार्म में चल रहे विराट कोहली भी 11 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा भी फेल रहे। हुड्डा खाता भी नहीं खोल सके। इस बार हार्दिक पांड्या भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और वह भी दो रन बनाकर आउट हुए। 10 ओवर तक भारत पांच विकेट पर 60 रन तक पहुंचा। यहां से सूर्यकुमार यादव ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने इस विश्वकप में अपना दूसरा अर्धशतक जमाते हुए टीम के स्कोर को 15 ओवर तक 100 रनों के पार पहुंचाया। इसके बाद भारतीय टीम को कार्तिक के रूप में एक और विकेट गिरा। कार्तिक 15 गेंदों में मात्र 6 रन ही बना सके। रविचंद्रन अश्विन के रूप में भारत का सातवां विकेट गिरा। अश्विन ने 7 रन बनाए। 19वें ओवर में बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में सूर्यकुमार यादव भी कैच आउट हो गए। सूर्यकुमार ने 40 गेंदों में 68 रन की शानदार पारी खेली। आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी रन आउट हुए। भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन ही बना सकी।दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, जबकि वेन पार्नेल ने तीन विकेट और एनरिक नॉर्त्जे को एक विकेट मिला।