वनडे को अलविदा: स्टीव स्मिथ ने चैंपियंस ट्रॉफी हार के बाद किया संन्यास का ऐलान...
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में हार के बाद स्मिथ ने अपने टीममेट्स को बताया कि यह उनका आखिरी वनडे मैच था। भारत के साथ सेमीफाइन के इस मैच में स्मिथ ने 73 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
स्टीव स्मिथ ने कहा- ‘शानदार सफर रहा, हर पल को एंजॉय किया’
स्मिथ ने कहा, "यह सफर बेहद खास रहा है। दो वर्ल्ड कप जीतना करियर का सबसे यादगार पल है। कई शानदार साथी खिलाड़ियों के साथ खेलना सौभाग्य की बात रही। अब समय आ गया है कि मैं जगह बनाऊं ताकि 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी नए खिलाड़ी कर सकें।"
टेस्ट और टी20 में करेंगे जारी
हालांकि, 35 वर्षीय स्मिथ टेस्ट और टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता टेस्ट क्रिकेट है और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, विंटर में वेस्टइंडीज दौरा और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ का हिस्सा रहेंगे।
5800 रन, 12 शतक और 2 वर्ल्ड कप खिताब के साथ विदाई
वनडे में स्मिथ का करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 170 वनडे मैचों में 5800 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक शामिल हैं। 2015 और 2023 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे स्मिथ ने कप्तान के तौर पर भी अपनी छाप छोड़ी थी।