Virat Kohli announces retirement: यह मेरा आखिरी मैच है" विराट कोहली ने किया संन्यास का ऐलान
T20 इंटरनेशनल से भारत के सबसे चर्चित और धमाकेदार बल्लेबाज विराट कोहली ने सन्यास का ऐलान कर दिया है।
Virat Kohli announces retirement: क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे बड़ी और बुरी खबर सामने आ रही है जहां तक की T20 इंटरनेशनल से भारत के सबसे चर्चित और धमाकेदार बल्लेबाज विराट कोहली ने सन्यास का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली ने सबको चौंकाते हुए कहा कि यह मेरा T20 इंटरनेशनल का आखिरी मैच था।
BREAKING NEWS 🚨 Virat Kohli announces retirement from T20
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) June 29, 2024
"This is my last match" - he declares in style ⚡
India has created history in the world of cricket. India becomes World Champion after 17 long years.
India stunned South Africa to clinch their second ICC T20 World Cup… pic.twitter.com/oW9BH9PQmg
वहीं बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया। मैच में 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में 169/8 रन पर सिमट गई। इससे पहले, विराट कोहली ने 59 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली, जिससे भारत ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 176 रन बनाए।
The wait of 17 years comes to an end 🇮🇳
— ICC (@ICC) June 29, 2024
India win their second #T20WorldCup trophy 🏆 pic.twitter.com/wz36sxYAhw
टी20 विश्व कप के फाइनल में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर था। भारत का स्कोर 4.3 ओवर में 3 विकेट पर 34 रन था, लेकिन कोहली और अक्षर पटेल के बीच 72 रन की अहम साझेदारी ने टीम को संकट से बाहर निकाला। अक्षर ने 31 गेंद में 47 रन बनाए जबकि कोहली ने 59 गेंद में 76 रन बनाए। केशव महाराज और एनरिक नॉर्टजे ने 23 और 26 रन देकर दो-दो विकेट लिए।
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦 🏆#TeamIndia 🇮🇳 HAVE DONE IT! 🔝👏
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
ICC Men's T20 World Cup 2024 Champions 😍#T20WorldCup | #SAvIND pic.twitter.com/WfLkzqvs6o