IND vs ENG: अभिषेक शर्मा की आतिशी पारी के सामने नतमस्तक इंग्लैंड! भारत ने 4-1 से सीरीज पर किया कब्जा...
India vs England 5th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत जिस अंदाज में हुई थी, उसका अंत उससे भी ज्यादा धमाकेदार रहा। पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया ने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 150 रनों के बड़े अंतर से हराकर जोरदार जीत दर्ज की।
मुंबई में खेले गए इस मैच में भारत की जीत के नायक रहे युवा ओपनर अभिषेक शर्मा जिन्होंने सिर्फ 135 रनों की विस्फोटक पारी खेली। वहीं टीम इंडिया को 247 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। गेंदबाजी में भी अभिषेक ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 2 विकेट झटककर इंग्लैंड को मात्र 97 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। इस दमदार प्रदर्शन के साथ भारत ने 4-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया।
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की एकतरफा जीत
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में जबरदस्त आतिशबाजी देखने को मिली, लेकिन यह पूरी तरह एकतरफा रही। भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया।
टॉस हारने के बावजूद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत तेज रही। संजू सैमसन ने पहले ही ओवर में 16 रन बटोरे लेकिन अगले ओवर में ही वह आउट हो गए। हालांकि इसका टीम पर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि दूसरे छोर से अभिषेक शर्मा ने तूफानी अंदाज में रन बरसाने शुरू कर दिए थे।
अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले के अंदर ही महज 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह भारत के लिए इस फॉर्मेट में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक था। टीम इंडिया ने पहले 6 ओवर में ही 95 रन बना दिए थे।अभिषेक का आक्रामक खेल जारी रहा और 11वें ओवर में उन्होंने अपने टी20 करियर का दूसरा शतक पूरा किया। अभिषेक ने 54 गेंदों में 135 रन बनाए जिसमें 13 छक्के और 7 चौके शामिल थे। इसके अलावा शिवम दुबे और तिलक वर्मा ने भी छोटी लेकिन तेज पारियां खेलीं। इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स ने 3 विकेट झटके।
An impressive way to wrap up the series 🤩#TeamIndia win the 5th and final T20I by 150 runs and win the series by 4-1 👌
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
Scoreboard ▶️ https://t.co/B13UlBNLvn#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/aHyOY0REbX
इंग्लैंड की बल्लेबाजी ने किया निराश
इंग्लैंड को तेज शुरुआत की आवश्यकता थी, वहीं पहले ओवर में ही फिल सॉल्ट ने मोहम्मद शमी पर तीन बाउंड्री लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। हालांकि दूसरे छोर से उन्हें कोई खास समर्थन नहीं मिला। तीसरे ओवर में बेन डकेट को शमी ने पवेलियन भेजा जबकि पांचवें ओवर में कप्तान जॉस बटलर को वरुण चक्रवर्ती ने चलता किया।
फिल सॉल्ट लगातार बाउंड्री बनाते रहे और महज 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन इसके बाद बाकी बल्लेबाज वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई के सामने टिक नहीं पाए और टीम इंग्लैंड ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए।
शानदार गेंदबाजी से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को किया ध्वस्त
आठवें ओवर में शिवम दुबे ने फिल सॉल्ट (55) को आउट कर इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर इंग्लैंड की हार का रास्ता और पक्का कर दिया। 11वें ओवर में मोहम्मद शमी ने लगातार दो विकेट लेकर इंग्लैंड की मुश्किलें और बढ़ा दीं। टीम इंडिया के लिए शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, जबकि दुबे, अभिषेक और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया ने सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।