Womens U19 T20 WC: गोंगडी त्रिशा की घातक गेंदबाजी, 4 ओवर में विपक्षी टीम पर कहर बरपाया...
Womens U19 T20 WC 2025: अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हैं। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने उनकी पारी लड़खड़ा गई। भारत की ओर से गोंगडी त्रिशा सबसे प्रभावशाली गेंदबाज रहीं। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर त्रिशा ने इस टूर्नामेंट में गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया है। फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने ऐसा ही कमाल दिखाया और एक रिकॉर्डतोड़ स्पेल डालकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
गोंगडी त्रिशा ने बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच डाला
फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जल्द ही वापसी करते हुए उन पर दबाव बना लिया। इस दौरान गोंगडी त्रिशा भारत की सबसे प्रभावशाली गेंदबाज रहीं। उन्होंने अपने चार ओवरों में मात्र 15 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। त्रिशा ने साउथ अफ्रीका की कप्तान कायला रेनेके, मिके वैन वूर्स्ट और सेशनी नायडू को आउट कर पवेलियन भेजा। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम साउथ अफ्रीका की पारी को जल्द समेटने में सफल रही।
गोंगडी त्रिशा ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का नया रिकॉर्ड कायम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड तितास साधु के नाम था जिन्होंने 2023 के फाइनल में 4 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 2 विकेट झटके थे। त्रिशा ने न केवल इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा बल्कि वह अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 3 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज भी बन गईं। उनके इस ऐतिहासिक प्रदर्शन ने भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया।
गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका की पारी को सस्ते में समेटा
साउथ अफ्रीका की टीम टॉस जीतने के बावजूद इस फायदे को भुना नहीं सकी और पूरी पारी 20 ओवर में 82 रन पर सिमट गई। उनकी कोई भी बल्लेबाज 30 रन तक नहीं पहुंच पाई। मिके वैन वूर्स्ट ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 23 रन बनाए जबकि जेम्मा बोथा ने 16 और फे काउलिंग ने 15 रन का योगदान दिया। दूसरी ओर भारत की गेंदबाजी शानदार रही। गोंगडी त्रिशा के अलावा वैष्णवी शर्मा, आयुषी शुक्ला और परुणिका सिसोदिया ने 2-2 विकेट झटके। वहीं शबनम शकील ने भी 1 सफलता हासिल की। भारतीय गेंदबाजों के इस दमदार प्रदर्शन ने साउथ अफ्रीका की पारी को जल्दी समेटने में अहम भूमिका निभाई।