Asian Wrestling Championship: एशियन चैंपियनशिप में भारतीय पहलवानों का दबदबा, कुल 10 मेडल जीतकर किया शानदार प्रदर्शन...

Update: 2025-03-31 10:24 GMT
Asian Wrestling Championship

Asian Wrestling Championship

  • whatsapp icon

Asian Wrestling Championship: भारतीय पहलवानों ने एशियन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 10 मेडल अपने नाम किए। दीपक पूनिया ने 92 किग्रा वर्ग में बेहतरीन वापसी करते हुए तीसरी बार सिल्वर मेडल हासिल किया। हालांकि, पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद यह उनकी जोरदार वापसी थी।

क्वार्टर फाइनल में दीपक ने किर्गिस्तान के बेकजात राखिमोव के खिलाफ कड़े मुकाबले में 12-7 से जीत दर्ज की। इसके बाद जापान के ताकाशी इशिगुरो को आसानी से 8-1 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरी तरफ उदित ने भी लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई, लेकिन गोल्ड जीतने में सफल नहीं हो सके।

दीपक पूनिया ने जीता एशियन चैंपियनशिप में पांचवां मेडल

दीपक पूनिया ने एशियन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना पांचवां मेडल अपने नाम कर लिया। गोल्ड मेडल के मुकाबले में उनका सामना ईरान के दुनिया के नंबर एक पहलवान अमीरहुसैन बी फिरोजपोरबांदपेई से हुआ, जहां भारतीय पहलवान को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हार झेलनी पड़ी। इससे पहले, उन्होंने 2019 और 2020 में ब्रॉन्ज तथा 2021 और 2022 में सिल्वर मेडल जीता था।

उदित ने भी 61 किग्रा वर्ग में बेहतरीन खेल दिखाया। पहले दौर में उन्होंने किर्गिस्तान के बेकबोलोट मिर्जानजार उलु को 9-6 और फिर चीन के वानहाओ झोउ को 2-0 से हराया। हालांकि, गोल्ड मेडल के मुकाबले में उन्हें दुनिया के नंबर एक पहलवान ताकारा सूडा के खिलाफ 6-4 से हार का सामना करना पड़ा।

मुकुल दहिया ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने सिंगापुर के वेंग लुएन गैरी चाउ को बिना कोई अंक गंवाए तकनीकी दक्षता के आधार पर हराया और फिर किर्गिस्तान के दुनिया के दूसरे नंबर के पहलवान मुहम्मद अब्दुल्लाव को 3-1 से मात दी। सेमीफाइनल में ईरान के दुनिया के तीसरे नंबर के पहलवान अबुलफजल वाई रहमानी फिरौजाई से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में भी जापान के तत्सुया शिराइ ने उन्हें 4-2 से हरा दिया।

दिनेश का दमदार प्रदर्शन

भारतीय हेवीवेट पहलवान दिनेश ने एशियन चैंपियनशिप में 125 किग्रा वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। क्वार्टर फाइनल में दिनेश ने चीन के बुहीरदुन को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। हालांकि, सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें मंगोलिया के लखागवागेरेल मुनखतूर से 1-5 से हार का सामना करना पड़ा।

ब्रॉन्ज मेडल के प्लेऑफ में दिनेश ने तुर्कमेनिस्तान के सापारोव जेड के खिलाफ बेहद रोमांचक मुकाबले में 14-12 से जीत दर्ज की और मेडल अपने नाम कर लिया। दिनेश की इस जीत ने भारतीय पहलवानों के लिए एक और सफलता की कहानी जोड़ दी।

Tags:    

Similar News