KL Rahul Adelaide Test: एडिलेड टेस्ट से पहले आया नया ट्विस्ट? राहुल ने बल्लेबाजी क्रम को लेकर किया खुलासा
KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है, जहां ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज में कुल 5 मैच खेले जाने हैं, जबकि पहले मैच में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच के बाद भारत अब ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने की दिशा में एक कदम और आगे है। इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड (Adelaide Test) में खेला जाएगा।
इस मैच से पहले भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि पारी की शुरुआत करने कौन सा खिलाड़ी मैदान पर उतरेगा। पर्थ टेस्ट मैच में राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन अब कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो चुकी है, ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ओपनिंग करने कौन आएगा।
केएल राहुल( KL Rahul) ने मैच से पहले दिया बड़ा बयान
दरअसल, दूसरे मैच के शुरू होने से पहले राहुल ने प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ पारी की शुरुआत की थी। इस मैच में कप्तान रोहित भी मौजूद थे। लेकिन उन्होंने ओपनिंग नहीं की। ऐसे में अब तस्वीर साफ होती जा रही है कि राहुल दूसरे मैच में भी पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए राहुल ने कहा, "मैं कहीं भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं। मैं सिर्फ प्लेइंग इलेवन में खेलना चाहता हूं। मैं टीम के लिए खेलना चाहता हूं।" इसके साथ ही राहुल ने कहा, "मुझे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन मैं खुद तैयार था कि जब मुझे पारी की शुरुआत करने का मौका मिलेगा, तो मैं ऐसा करूंगा। मैंने अपने करियर में सबसे ज्यादा ओपनिंग की है। मुझे पता है कि इस नंबर पर कैसे बल्लेबाजी करनी है। मैंने इसके लिए काफी अभ्यास किया। इसलिए मैं यहां इंडिया ए के लिए खेलने आया हूं।"
पर्थ टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन
राहुल ने पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। इस खिलाड़ी ने पहली पारी में 26 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। राहुल ने दूसरी पारी में 176 गेंदों पर 77 रनों की शानदार पारी खेली।