Champions Trophy 2025: रनों की बारिश और विकेटों का कहर, ये खिलाड़ी अब तक के टॉप परफॉर्मर, देखें पूरी लिस्ट...
Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज़ 19 फरवरी को हुआ था । टूर्नामेंट की शुरुआत से ही क्रिकेट प्रेमियों को जबरदस्त बैटिंग, गेंदबाजी और हाई-स्कोरिंग मैचों का मजा मिल रहा है। हर मुकाबले में किसी न किसी बल्लेबाज ने शतक जमाया है तो वहीं गेंदबाजों ने भी अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीमों को मुश्किल में डाला है। आइए जानते हैं अब तक टूर्नामेंट में कौन से खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं, किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं और किसकी इकॉनमी रेट सबसे शानदार रही है।
इन खिलाड़ियों ने लगाया है शतक
चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक कई बल्लेबाजों ने शानदार शतक लगाए हैं। वहीं भारत से विराट कोहली और शुभमन गिल ने अपना जलवा दिखाया है। इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने शतक जमाया, जबकि साउथ अफ्रीका के रायन रिकल्टन और ऑस्ट्रेलिया के जोस इंग्लिस ने भी शानदार पारियां खेलीं। न्यूजीलैंड की टीम से टॉम लेथम, विल यंग और रचिन रवींद्र ने शतकीय पारियां खेलकर टीम को मजबूत किया। वहीं बांग्लादेश के तौहीद ह्रदॉय ने भी अपने बल्ले से शानदार शतक जड़कर सुर्खियां बटोरी हैं।
इन बॉलर्स ने की किफायती गेंदबाजी
चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक किफायती गेंदबाजी करने वालों में न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल सबसे आगे हैं, जिन्होंने महज 3.20 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं। पाकिस्तान के अबरार अहमद ने 3.75 की इकॉनमी से शानदार गेंदबाजी की, जबकि भारत के हर्षित राणा ने 3.97 की इकॉनमी बनाए रखी। वहीं, बांग्लादेश के तस्कीन अहमद और दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर ने 4.00 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है।
अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
टॉम लेथम (न्यूजीलैंड): 2 मैचों में 173 रन
बेन डकेट (इंग्लैंड): 1 मैच में 165 रन
शुभमन गिल (भारत): 2 मैचों में 147 रन
विराट कोहली (भारत): 2 मैचों में 122 रन
जोस इंग्लिस (ऑस्ट्रेलिया): 1 मैच में 120 रन
अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
माइकल ब्रेसवेल (न्यूजीलैंड) – 2 मैच, 5 विकेट
विलियम ओ’रुर्के (न्यूजीलैंड) – 2 मैच, 5 विकेट
मोहम्मद शमी (भारत) – 2 मैच, 5 विकेट
हर्षित राणा (भारत) – 2 मैच, 4 विकेट
कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) – 1 मैच, 3 विकेट
इन गेंदबाजों ने अपनी बेहतरीन लाइन-लेंथ और सटीक यॉर्कर्स से विपक्षी टीमों की बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया है।