WPL 2025: दिल्ली की धमाकेदार वापसी, गुजरात को 6 विकेट से रौंदा...

Update: 2025-02-25 18:10 GMT

WPL 2025 DC vs GG Highlights: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने पहले बैटिंग करते हुए 127 रन बनाए थे, जिसे दिल्ली की टीम ने 29 गेंद शेष रहते ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत में शेफाली वर्मा और जेस जोनासन की बेहतरीन बल्लेबाजी ने अहम भूमिका निभाई।

गुजरात की बैटिंग हुई फेल

गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद खराब शुरुआत की। टीम के शुरुआती पांच में से चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। 60 रन के स्कोर तक गुजरात अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी। हालांकि, तनुजा कंवर और भारती फूलमाली ने 51 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। भारती ने नाबाद 40 रन बनाए, जबकि डिएंड्रा डॉटिन ने 26 और तनुजा ने 16 रनों का योगदान दिया। इसके बावजूद टीम केवल 127 रन ही बना सकी।

शेफाली-जोनासन की जबरदस्त साझेदारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। कप्तान मेग लैनिंग केवल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद शेफाली वर्मा और जेस जोनासन ने मिलकर 74 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और दिल्ली की जीत की नींव रखी। शेफाली ने 44 रनों की आक्रामक पारी खेली, जबकि जोनासन ने नाबाद 61 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। जेमिमा रोड्रिग्स और एनाबेल सदरलैंड जल्दी आउट हो गईं, लेकिन मैरिजेन कैप ने चौका लगाकर जीत सुनिश्चित कर दी।

 पॉइंट्स टेबल में दिल्ली की बादशाहत

इस मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स चौथे स्थान पर थी, लेकिन गुजरात पर बड़ी जीत दर्ज कर वह टॉप पर पहुंच गई। दिल्ली के अब 6 अंक हो गए हैं, जबकि RCB, मुंबई और यूपी के 4-4 अंक हैं। वहीं गुजरात जायंट्स 2 अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है।

Tags:    

Similar News