Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर की शानदार फॉर्म का मिलेगा इनाम, BCCI जल्द सुना सकती है बड़ी खुशखबरी...

Update: 2025-03-07 08:33 GMT

Ind vs Nz final Shreyas Iyer

Champions Trophy 2025 Final: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इससे पहले भी कई मौकों पर अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेर चुके अय्यर को अब बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI जल्द ही उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापस शामिल कर सकता है। पिछले साल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए जाने के बाद अय्यर ने निरंतरता के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

पिछले साल बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था, लेकिन ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अय्यर की कॉन्ट्रैक्ट में वापसी की संभावना है। हालांकि उन्हें किस कैटेगरी का कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा, इस पर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं बीसीसीआई अक्षर पटेल, केएल राहुल और ऋषभ पंत को प्रमोट करने की योजना बना रही है। फिलहाल, केएल राहुल ए कैटेगरी में हैं। वहीं अक्षर पटेल और ऋषभ पंत बी कैटेगरी में शामिल हैं।

BCCI की ए प्लस कैटेगरी में इतने खिलाड़ी शामिल 

बीसीसीआई की ए प्लस कैटेगरी में इस समय केवल चार खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम है। वहीं ए कैटेगरी में पांच खिलाड़ियों को जगह मिली हुई है, जिसमें मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन शामिल थे। बता दें अश्विन ने हाल ही में संन्यास की घोषणा कर दी है जिसके बाद इस सूची में एक स्थान खाली हो गया है।

सात वनडे पारियों में ऐसा रहा श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर ने पिछली सात वनडे पारियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार अर्धशतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 45 रन बनाने वाले अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रनों की अहम पारी खेली थी। पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 56 रन बनाए थे। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन खास रहा। अहमदाबाद में खेले गए मैच में उन्होंने 78 रन जड़े। वहीं नागपुर में 59 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूती दी थी।

Tags:    

Similar News