IND vs SA Final: टीम इंडिया बनी लगातार दूसरी बार चैंपियन, साउथ अफ्रीका से छीन लिया U19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब

Update: 2025-02-02 09:33 GMT

IND vs SA Women’s U19 World Cup Final: दो सप्ताह तक चले रोमांचक मुकाबलों के बाद अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 का चैंपियन निर्धारित हो गया है। फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बेयूमास ओवल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आसानी से जीत दर्ज की और खिताब पर अपना कब्जा जमाया। यह भारत के लिए लगातार दूसरी बार अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब था, क्योंकि टीम इंडिया ने पिछला टूर्नामेंट 2023 में भी जीता था।

निकी प्रसाद की कप्तानी में भारतीय टीम ने जीता खिताब

निकी प्रसाद की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अविस्मरणीय रहा। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा। वहीं चैंपियन बनकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया लेकिन उनकी पारी ज्यादा प्रभावी नहीं रही। साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 82 रन बनाकर 20 ओवर में ऑलआउट हो गई। इस दौरान मिके वैन वूर्स्ट ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए जबकि जेम्मा बोथा और फे काउलिंग ने 16 और 15 रन की पारी खेली।

भारत की ओर से गोंगडी त्रिशा ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा वैष्णवी शर्मा, आयुषी शुक्ला और परुणिका सिसोदिया ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-2 विकेट लिए। शबनम शकील ने भी 1 बल्लेबाज को आउट कर अपनी भूमिका निभाते हुए टीम के लिए अहम विकेट लिया।

फाइनल मुकाबला रहा भारत के नाम

टीम इंडिया को फाइनल मुकाबला जीतने के लिए 83 रनों का लक्ष्य मिला जिसे भारतीय टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। ओपनर गोंगडी त्रिशा और कमलिनी ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर 4.3 ओवर में 36 रन की साझेदारी की। इसके बाद भारतीय टीम ने सिर्फ 1 विकेट गंवाकर टारगेट पूरा कर लिया और मैच जीत लिया। बता दें पिछले साल मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने आई थीं जहां टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी।

𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦! 🏆#TeamIndia 🇮🇳 are the ICC U19 Women’s T20 World Cup 2025 Champions 👏 👏

पूरे टूर्नामेंट में जीत की झड़ी

U19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत दर्ज की। उन्होंने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की। इसके बाद भारतीय टीम ने मलेशिया को 10 विकेट से, वहीं श्रीलंका को 60 रन से, बांग्लादेश को 8 विकेट से और स्कॉटलैंड को 150 रनों के विशाल अंतर से हराया। इसी लय के साथ सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 9 विकेट से मात देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। फिर फाइनल में भी भारतीय टीम ने आसानी से जीत हासिल की और चैंपियन बनी।

Tags:    

Similar News