मिड डे मील की महिला रसोइया की दाव से काटकर हत्या
घटना रामकृष्णनगर थाना क्षेत्र के कालीनगर स्थित विवेकानंद एलपी स्कूल नंबर 171 की है। स्कूल की रसोइया मौसमी पाल स्कूल परिसर में शिक्षक से बात कर रही थी, तभी आरोपी दौड़ता हुआ आया और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।;
करीमगंज (असम)। करीमगंज के रामकृष्णनगर में स्कूल परिसर में बात कर रही महिला पर दाव से हमला कर हत्या कर दी गई। महिला मिड डे मील के लिए रसोईया का काम करती थी। घटना रविवार को सामने आई। हत्या का आरोप महिला के देवर पर लगा है। करीमगंज पुलिस ने रविवार को बताया की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना रामकृष्णनगर थाना क्षेत्र के कालीनगर स्थित विवेकानंद एलपी स्कूल नंबर 171 की है। स्कूल की रसोइया मौसमी पाल स्कूल परिसर में शिक्षक से बात कर रही थी, तभी आरोपी दौड़ता हुआ आया और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। महिला जमीन पर गिर गई। बाद में चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग महिला को अस्पताल ले गए। उसे पहले कृष्णानगर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे हैलाकांदी सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हैलाकांदी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही रामकृष्णनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया। आरोपी पिंकू पाल को गिरफ्तार कर थाने में ले जाया गया। इस सिलसिले में आगे के कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।