रीवा लोकायुक्त एक्शन: प्रभारी नायाब तहसीलदार 25 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप, जमीन नामांतरण के लिए मांगे थे पंचास हजार

Update: 2024-12-21 07:35 GMT

प्रभारी नायाब तहसीलदार 25 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप

Rewa Lokayukta Action : रीवा। मध्य प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज शनिवार 21 दिसंबर को रीवा लोकायुक्त ने सीधी के प्रभारी नायब तहसीलदार बाल्मिक प्रसाद साकेत को ट्रैप किया है। बाल्मिक प्रसाद साकेत को उनके सरकारी आवास में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि, बाल्मिक प्रसाद साकेत जमीन नामांतरण के लिए पैसे डिमांड कर रहे थे।

लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि, आरोपी प्रभारी नायब तहसीलदार बाल्मिक प्रसाद साकेत के खिलाफ हमें शिकायत मिली थी कि, ये लोगों के काम करने के एवज में रिश्वत लेते है। शिकायतकर्ता प्रवेश कुमार शुक्ला निवास ग्राम सरेहा ने बताया कि, आरोपी वाल्मिक प्रसाद साकेत प्रभारी नायब तहसीलदार मझौली ने शिकायतकर्ता के परिवार की जमीन का नामांतरण आदेश करने के लिए 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।

शिकायत मिलने पर लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक ने सत्यापन कराया, तो शिकायत सही निकली। इसके बाद आज 21 दिसंबर 2024 को टीम द्वारा आरोपी वाल्मिक प्रसाद साकेत प्रभारी नायब तहसीलदार तहसील मझौली को शिकायतकर्ता से पहली किस्त 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

बता दें यह ट्रैप कार्यवाही कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र कुमार सहित 12 सदस्यीय टीम द्वारा की गई है। फिलहाल आरोपी से रिश्वत की रकम जब्त कर ली गई है। अधिकारी ने बताया कि, आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि, इससे पहले भी रीवा लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। बीते दिन शुक्रवार को रीवा की लोकायुक्त टीम ने मैहर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी लालजी ताम्रकार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया है। अधिकारियों ने बताया कि, आरोपी लालजी ताम्रकार ने लंबित बिलों के भुगतान के लिए कमीशन मांगी थी। पूरी खबर पढ़नें के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

इसके अलावा एक अन्य मामले में रीवा लोकायुक्त ने बीते दिन मंगलवार को मैहर के तहसील कार्यालय में राजस्व निरीक्षक राघवेंद्र सिंह और मैहर जिले के हल्का बेड़ा का पटवारी अरुण सिंह को रीवा लोकायुक्त की टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पूरी खबर पढ़नें के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Tags:    

Similar News