MP Cold: न फॉग- न कोल्डवेव, क्रिसमस से बदलेगा मध्य प्रदेश का मौसम; जानें IMD का नया अपडेट
MP Cold Weather Update : भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल दी है। इस समय सर्दी (Cold) का असर कम होता दिख रहा है, क्योंकि प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि, कुछ जिलों में घने कोहरे (Fog) का असर बढ़ा हुआ है, जिससे दृश्यता में कमी हो रही है। मौसम के विभिन्न प्रभावों के कारण हवा का रुख पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी (East and South-East) दिशा की ओर हो गया है, जिसकी वजह से ठंड में थोड़ी राहत है। मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर के अंत तक बारिश और ठंडी हवाओं का असर बढ़ सकता है।
क्रिसमस के बाद शुरू होगा ठंड का दूसरा दौर
मौसम विभाग ने शनिवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर , दतिया , भिंड , मुरैना , शिवपुर कला , छतरपुर , टीकमगढ़ , और निवाड़ी जिलों में घना कोहरा छा सकता है। हालांकि, इस दौरान शीतलहर (Cold Wave) या कड़ाके की ठंड का कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक तापमान में और वृद्धि हो सकती है, लेकिन 25 दिसंबर से एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का दूसरा दौर शुरू हो सकता है।
प्रदेश में तापमान की स्थिति
मध्य प्रदेश में तापमान में गिरावट के बजाय वृद्धि देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश की सबसे ठंडी जगह पचमढ़ी का तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, छतरपुर के खजुराहो में तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा। अन्य शहरों जैसे टीकमगढ़ में 6.5 डिग्री, नौगांव में 6.6 डिग्री, और राजधानी भोपाल में 8.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। ग्वालियर में 8.2 डिग्री, जबलपुर में 10 डिग्री, उज्जैन में 11 डिग्री और इंदौर में तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।