शिक्षिका का प्रेरक कदम: संपत्ति और देह समाज को सौंपने वाली शिक्षिका का आग्रह मेरी अंतिम यात्रा में कंधा जरूर दें…

Update: 2024-12-21 06:36 GMT

विजयपुर (श्योपुर)। एक शिक्षक का काम है समाज को शिक्षित कर दिशा दिखाना। श्योपुर की शिक्षिका शिवकुमारी जादौन ने अपने जीवन और कर्म को इसी भावना के अनुरूप सार्थक करते हुए अपनी संपत्ति से लेकर देह तक सबकुछ समाज को समर्पित कर दिया है।

अपना सारा धन, मकान सहित करोड़ो की संपत्ति पूर्व में ही दान कर चुकीं शिवकुमारी ने सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाली पेंशन राशि सहित अपने देह भी मरणोपरांत दान करने का फैसला किया है।

प्राथमिक शाला खितरपाल में पदस्थ इस शिक्षिका के अनुकरणीय कदम पर शुक्रवार को प्रशासन ने उन्हें सम्मानित किया। शिवकुमारी ने विजयपुर एसडीएम अभिषेक मिश्रा को अपना सबकुछ दान करने संबंधी कागज भी सौंपे। इस अवसर पर प्रशासनिक अमला व स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित थे।

इतने बडे निर्णय को लेकर पूछे जाने पर शिक्षिका ने सहज भाव से कहा कि सब कुछ भगवान का ही है, मेरा क्या है। मैं तो चाहती हूं कि मरने के बाद मेरा शरीर भी दूसरों के काम आए।

अपने सम्मान कार्यक्रम में भावुक हो उठीं शिक्षिका ने विजयपुर के लोगों से विनती करते हुए कहा- मेरी अंतिम यात्रा में मुझे कंधा देने जरूर आना।

ऐसा है शिवकुमारी का जीवन

विजयपुर क्षेत्र के सरकारी स्कूल में पदस्थ शिवकुमारी सादा जीवन और उच्च विचार की जीवित प्रतिमा हैं। एक शिक्षिका के नाते अपना कर्तव्‍य निभाने के साथ वे ईश्वर में अगाध आस्था रखती हैं। छह माह पूर्व वे 0.011 हेक्टयर में निर्मित करीब एक करोड रुपए कीमत का मकान व नगदी सहित काफी सारी संपत्ति हनुमान मंदिर के लिए दान कर चुकी हैं। 

Similar News