CM यादव ने बैरवा दिवस पर कहा: हुकुमचंद मिल की तर्ज पर MP में बंद दूसरी मिलों की देनदारियों का भुगतान करेगी सरकार
CM Mohan Yadav said on Bairwa Diwas : मध्यप्रदेश। बैरवा दिवस पर सीएम मोहन यादव उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने एक अहम घोषणा की। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, 'इंदौर की हुकुमचंद मिल (Hukum Chand Mill) की तर्ज पर मध्य प्रदेश की अन्य बंद मिलों की देनदारियों के भुगतान की कार्रवाई प्रदेश सरकार करेगी।' सीएम ने कहा कि, मध्यप्रदेश में ऐसे कई मामले सामने आये हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को उज्जैन में आयोजित बैरवा दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। सीएम मोहन यादव ने कहा - हमारी यहाँ हजारों करोड़ देवी - देवता हैं। जिनके एक देवता हैं वे उन्हीं को लेकर इतराते रहते हैं। जो असंभव है वह केवल सनातन में ही संभव है।
हमने मिल से जुड़ा सालों पुराना विवाद ख़त्म किया था। फैक्ट्री बंद हो जाए तो मजदूरों की क्या गलती? जैसे विनोद विमल का फैसला किया था उसी तरह सरकार बनने के 8 दिन के अंदर हुकुमचंद मिल मामले का निपटारा किया। रतलाम की सज्जन मिल, ग्वालियर की जैसी मिल, बुरहानपुर की शुगर फैक्ट्री समेत ऐसी कई फैक्ट्रियों के मामले सामने आ रहे हैं। सभी मामलों में हमने कहा है कि, सरकार ब्याज सहित मजदूरों का पैसा देगी। इसमें कोई संकट नहीं है।'