MP News: परिवहन विभाग घोटाले पर सरकार का एक्शन, डीपी गुप्ता की जगह ADG विवेक शर्मा बने ट्रासंपोर्ट कमिश्नर
मध्यप्रदेश। परिवहन विभाग घोटाले के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव की सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए डीपी गुप्ता को परिवहन आयुक्त के पद से हटा दिया है। डीपी गुप्ता की जगह ADG विवेक शर्मा को ट्रासंपोर्ट कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है।
परिवहन आयुक्त रहे डीपी गुप्ता से परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी वापस लेते हुए सरकार ने उन्हें पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है। इसके लिए सरकार द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
दरअसल बीते दिनों लोकायुक्त की टीम ने भोपाल में पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान यह पता चला था कि, परिवहन विभाग में सात साल की नौकरी बाद वीआरएस लेकर सौरभ शर्मा ने करोड़ों की संपत्ति एकत्रित कर ली थी। इसी के साथ यह खुलासा भी हुआ था कि, अगल - अलग चेक पोस्ट पर अपने लोगों को बैठकर सौरभ शर्मा अवैध वसूली भी करता था।
लोकायुक्त की छापेमारी के बाद सौरभ शर्मा के खिलाफ आईटी और ईडी ने भी जांच शुरू कर दी है। प्रवर्तन निदेशालय ने मामला दर्ज कर सौरभ शर्मा के ठिकाने पर छापेमारी की थी।
सौरभ शर्मा से जुड़े इस परिवहन घोटाले को लेकर विपक्ष द्वारा सरकार से कई सवाल किए जा रहे हैं। इसी के चलते आप सीएम डॉ. मोहन यादव ने परिवहन विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। अनुमान है कि, परिवहन विभाग से जुड़े अन्य अधिकारियों का तबादला भी किया जा सकता है।