पीथमपुर में बवाल: यूका का कचरा जलाए जाने को लेकर भारी विरोध, दो युवकों ने किया आत्मदाह का प्रयास

Update: 2025-01-03 07:22 GMT

मध्यप्रदेश। पीथमपुर में प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। पहले सड़क पर बैठे लोगों को पुलिस ने खदेड़ने की कोशिश की लेकिन अब जानकारी सामने आई है कि, प्रदर्शनकारी रामकी कंपनी की ओर बढ़ रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे दो युवकों ने आत्मदाह का भी प्रयास किया है। पुलिस द्वारा दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है वहीं रामकी कंपनी जाने के रास्ते पर बैरिकेडिंग कर पुलिस प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास भी कर रही है।

पीथमपुर में जनता यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा रामकी कंपनी द्वारा जलाए जाने का विरोध कर रही है। यह कचरा भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल बाद पीथमपुर पहुंचा है। इसे लेकर लोगों मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी।

देखिये वीडियो :

इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा -

'मुखिया जी स्टेज से तलवार चलाते हैं, और उनकी पुलिस सड़क पर लाठी! आज पीथमपुर में हानिकारक कचरे को जलाने का विरोध कर रहे लोगों पर मुख्यमंत्री जी ने लाठी बरसा दी। यह कैसा लोकतंत्र है जहाँ विरोध करने वालों पर आप लगातार लाठियां बरसा रहे हैं? मुख्यमंत्री जी, यह जहरीला कचरा आने वाली पीढ़ियों के लिए खतरा बन सकता है। इस पर पुनर्विचार कीजिए और प्रदेश में लोकतंत्र को बचाए रखिए।'

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा -

'दिल्ली जाकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बहुत बेहतर है. पीथमपुर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों को पिटवा कर ये साबित कर दिया है कि बल का दुरूपयोग किस तरह किया जाता है!'

भोपाल के यूनियन कार्बाइड कारखाने से निकलने वाले जहरीले कचरे को धार के पीथमपुर में ले जाने के खिलाफ लोगों के प्रदर्शन पर धार के एसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा, "राज्य सरकार ने पीथमपुर में यूसीआईएल के कचरे को लाने के बारे में अपना रुख साफ कर दिया है। आम लोगों को विश्वास में लिए बिना कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। राज्य सरकार निर्दोष लोगों की जान को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती है और नागरिकों की सुरक्षा को सरकार सर्वोपरि रखती है। मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे कानून को अपने हाथ में न लें।"

Tags:    

Similar News