जबलपुर: रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में NSUI का प्रदर्शन, कुलगुरु की नियुक्ति और कॉपियों की गलत जांच को लेकर विवाद
जबलपुर, मध्यप्रदेश। रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में NSUI द्वारा शुक्रवार को जमकर प्रदर्शन किया गया। एनएसयूआई ने कुलगुरु राजेश कुमार वर्मा की नियुक्ति और खराब परिणाम के खिलाफ नारेबाजी भी की। एनएसयूआई के कार्यकर्ता ढोल नगाड़े लेकर विश्विद्यालय परिसर में प्रदर्शन करने पहुंचे थे।
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पहले कुलगुरु राजेश कुमार वर्मा से मिलने की कोशिश की। जब कुलगुरु से मिलने की अनुमति नहीं मिली तो एनएसयूआई कार्यकर्ता जबरन कैबिन में घुस गए। एनएसयूआई का आरोप है कि, परीक्षा की कॉपी जांच में गड़बड़ी हुई है। छात्रों को शून्य नंबर दिए गए हैं।
इस मामले पर कुलसचिव का कहना है कि, जिन छात्रों ने पेपर में कुछ नहीं लिखा उन्हें क्या नंबर दिए जाएंगे। मेरी कुलगुरु से भी इस मामले पर बात हुई है।
इधर एनएसयूआई के अध्यक्ष सचिन रजक का कहना है कि, जिस तरह से कुलगुरु व्यवहार कर रहे हैं ऐसा लगता है मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के इशारे पर यह सब हो रहा है। कुलगुरु अयोग्य हैं इसलिए उनके नेतृत्व में पास होने वाले विद्यार्थी भी फेल हो गए हैं।
इस मामले को लेकर छात्रों की मांग है कि, उनकी कॉपियां उन्हीं के सामने जांची जाए। एग्जाम अच्छा था उसके बावजूद शून्य अंक दिए गए। कॉपियों की दोबारा जांच की जानी चाहिए।