Gwalior News: कॉन्स्टेबल की पत्नी की पांचवी मंजिल से गिरकर मौत, परिजनों को दामाद पर हत्या का शक
Gwalior News : मध्यप्रदेश। ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां कॉन्स्टेबल की पत्नी की पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई है। कॉन्स्टेबल पति का कहना है कि, मायके जाने से मना करने पर उसकी पत्नी ने पांचवीं मंजिल से छलांग लगाई तो वहीं महिला के पिता का आरोप है कि, उसकी बेटी की हत्या की है।
मृतका की पहचान आरती राठौर के रूप में हुई है। आरती शादी दिलीप राठौर से हुई थी जो थाटीपुर थाने में कॉन्स्टेबल है। बताया जा रहा है कि, आरती ने सुसाइड किया है क्योंकि वह पति से नाराज थी। नाराजगी का कारण मायके न जाने देना है। ग्वालियर के सागर में सरकारी मल्टी में आरती अपने पति के साथ रहती थी। इसी मल्टी की पांचवीं मंजिल से कूदकर उसकी मौत हो गई।
आरती और दिलीप के दो बच्चें हैं। एक बेटी है जिसकी उम्र 6 साल है और एक बेटा है जिसकी उम्र 2 साल है। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मल्टी में रहने वाले लोगों और कॉन्स्टेबल से पूछताछ की जा रही है। आरती दिल्ली की रहने वाली थी।
गुरुवार को आरती के छत से कूदने की खबर मिली थी। उसी समय उसका पति उसे लेकर अस्पताल पहुंचा। देर रात आरती ने दम तोड़ दिया। इधर परिजनों ने यह आरोप भी लगाया है कि, दिलीप आरती के साथ आए दिन मारपीट करता था। कुछ समय पहले आरती घर छोड़ कर मायके आ गई थी लेकिन समझाइश के बाद वह ससुराल चली गई।
आरती के पिता का कहना है कि, छत पर खून के धब्बे हैं। आरती की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।