MP विधानसभा शीतकालीन सत्र: कटोरा लेकर विधानसभा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कहा - भाजपा ने कर्ज के बोझ तले दबा दिया

Update: 2024-12-17 06:57 GMT

MP विधानसभा शीतकालीन सत्र

MP विधानसभा शीतकालीन सत्र : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है। पहले दिन खाद की बोरी लेकर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार दूसरे दिन कांग्रेस के अन्य विधायकों के साथ कटोरा लेकर पहुंचे हैं। उन्होंने भाजपा सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि, मध्यप्रदेश को भाजपा सरकार ने कर्ज के बोझ तले दबा दिया है।

उमंग सिंघार ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मध्यप्रदेश विधानसभा के दूसरे दिन, विधायक दल के नेताओं के साथ मध्य प्रदेश सरकार ने लगातार कर्ज लेने के खिलाफ हाथ में कटोरा लेकर विरोध दर्ज कराया। भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबा दिया है, और अब भी कटोरा लेकर भीख मांग रही है।

Tags:    

Similar News