MP News: एमपी कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव, सरकार से मांगा साल भर का हिसाब
MP News : मध्यप्रदेश। एमपी कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी। इसका ऐलान सोमवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने किया है। 16 दिसंबर को 'हिसाब दो जवाब दो' आंदोलन कांग्रेस द्वारा शुरू किया जाएगा।
मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, 'कर्ज लेकर मुख्यमंत्री विदेश जाते हैं, अपने परिवार को ले जाते हैं, टूरिज्म करते हैं। मगर कर्ज लेकर लाड़ली बहना को 3100 रुपए देने का वादा नहीं निभाते। एससी, एसटी के बच्चों की छात्रवृत्ति रोक देते हैं, मेधावी विद्यार्थी की प्रोत्साहन राशि नहीं देते हैं। कर्ज लेकर भी यह सरकार अपने चुनावी वादे पूरे नहीं कर पा रही है।'
'1 साल की मोहन सरकार में मध्यप्रदेश की जनता ने क्या देखा...बेटियों के साथ होते बलात्कार, लापता होते बच्चे, वल्लभ भवन में नए आयाम लेता भ्रष्टाचार, सरकार पर हावी होता माफिया, उद्योग की तरह चलता ड्रग्स व्यापार।'
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि, 'पांचवी मंजिल पर दलाल बैठे हैं! प्रदेश में ट्रांसफर फैक्ट्री चल रही है दिन में ट्रांसफर होते हैं समझ में आता है लेकिन रात में भी ट्रांसफर चल रहे हैं। दलालों का बोलबाला है, कहीं भरत यादव तो नहीं है इसमें। जब शिवराज जी विदेश गए तो उन्हें वहाँ की सड़के अच्छी लगी और अब मोहन जी को डायनासोर के अंडे अच्छे लगे! इन लोगों को अपने टूरिज़्म के आगे प्रदेश के विकास की चिंता नहीं है।'