Bhopal Drugs Case: कुख्यात तस्कर रबनवाज की हार्ट अटैक से मौत, भोपाल में पकड़ाई 1800 करोड़ की ड्रग्स में था वांटेड

Update: 2025-02-12 06:15 GMT

Bhopal : मध्य प्रदेश। कुख्यात तस्कर रबनवाज की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। भोपाल में कुछ समय पहले 1800 करोड़ रुपए की ड्रग्स पकड़ाई थी। इस मामले में रबनवाज मुख्य साजिशकर्ता था। पुलिस लम्बे समय से रबनवाज की तलाश कर रही थी। इस मामले के मुख्य वांटेड तस्कर की गाड़ी चलाते हुए हार्ट अटैक से मौत हो गई।

गुजरात नारकोटिक ब्यूरो ने भोपाल में रैकी करके भोपाल में बड़ी ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। जांच में मंदसौर के कई लोगों का नाम सामने आया था। उनमें से एक था रबनवाज। बताया जा रहा है कि, रबनवाज कोई नया तस्कर नहीं था। वह लंबे समय से काम में शामिल था। भोपाल की अवैध ड्रग फैक्ट्री से मुंबई में ड्रग सप्लाई करने के काम में रबनवाज शामिल था। मंदसौर में इसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे। बावजूद इसके रबनवाज की गिरफ्तारी नहीं हुई।

भोपाल ड्रग फैक्ट्री के भंडाफोड़ के बाद जब रबनवाज का नाम सामने आया तो पुलिस द्वारा उसे वांटेड घोषित कर दिया गया था। पुलिस द्वारा रबनवाज पर इनाम घोषित कर उसकी तलाश की जा रही थी। देर रात जब वह रायसेन आ रहा था तब रास्ते में गाड़ी चलाते हुए ही उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। 

मध्यप्रदेश के भोपाल में अवैध एमडी ड्रग फैक्ट्री बगरोदा गांव के इंडस्ट्रियल एरिया में चलाई जा रही थी। फैक्ट्री कटारा हिल्स थाना क्षेत्र में आती थी। इस फैक्ट्री से भोपाल के कोटरा सुल्तानाबाद रोड, हुजूर निवासी अमित प्रकाशचंद्र चतुर्वेदी (57 वर्ष) और नासिक महाराष्ट्र निवासी सान्याल बाने को गिरफ्तार किया गया था।

गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया था कि, "अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों और देश में एमडी और दूसरे सिंथेटिक ड्रग्स के उत्पादन में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हमारे अधिकारी को सूचना मिली थी कि भोपाल, मध्य प्रदेश निवासी अमित चतुर्वेदी और नासिक महाराष्ट्र निवासी सान्याल बाने ने भोपाल में एक अत्याधुनिक ड्रग फैक्ट्री बनाई है और उसमें एमडी का उत्पादन कर रहे हैं...जब यह स्पष्ट हो गया कि यह सूचना सही है, तो एनसीबी ऑपरेशन के साथ एक टीम बनाई गई। भोपाल में फैक्ट्री की पहचान की गई...दोनों आरोपियों को फैक्ट्री से पकड़ा गया और तलाशी के दौरान तरल और ठोस दोनों रूपों में 907 किलोग्राम एमडी जब्त की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 1814 करोड़ रुपये है। यह अब तक की सबसे बड़ी लैब है जिसे हमने पकड़ा है।"

Tags:    

Similar News