Indore Fire: इंदौर की प्लास्टिक फैक्ट्री में आग, चारों ओर मची अफरा - तफरी, फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा

Update: 2025-02-12 06:39 GMT

Indore Fire : मध्य प्रदेश। इंदौर की प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण चारों ओर अफरा - तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची हैं। प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने के कारण लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है।

यह मामला इंदौर के बाणगंगा इलाके के सुपर कॉरिडोर टिगरिया बादशाह क्षेत्र का है। यहां अवंतिका नगर में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। इसके बाद गार्ड ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी। 

जानकारी के अनुसार, जिस क्षेत्र में आग लगी वहां केमिकल और अन्य प्रोडक्ट बनाने वाली छोटी फैक्ट्री भी है। आग लगने पर स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आसमान में आग की ऊंची - ऊंची लपटें देखी जा रही थी। इसी दौरान फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड समेत प्रशासनिक अमला आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है।

फायर ऑफिसर रूपचंद पंडित ने बताया, "हमें यहां आग लगने की सूचना मिली थी। 4 फायर स्टेशनों की गाड़ियां मौके पर काम कर रही हैं। आग पर काबू पा लिया गया है...किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।"

Similar News